आगराःदेश की राजधानी दिल्ली से लेकर आगरा तक यमुना उफान पर है. आगरा में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिससे तटवर्ती इलाकों बाढ़ वाले हालात हैं. मगर, ताजमहल की दीवार को छूकर कलकल कर रही कालिंदी से ताजमहल की नींव को संजीवनी मिली है. क्योंकि, ताज की बुनियाद दर्जनों कुओं पर टिकी है. इन कुओं में साल, महोगिनी, आबूनस की लकड़ियां लगी हैं, जिन्हें नमी की जरूरत रहती है. नमी से साल, आबनूस, महोगनी की लकड़ी को मजबूती मिलती है. इससे न तो ये लकड़ियां सिकुड़ती हैं और न ही फूलती हैं. आगरा में यमुना का जलस्तर जिताना बढ़ रहा है. उससे ताजमहल की नींव के कुओं की लकड़ी को उतनी ज्यादा नमी मिल रही है. इस नींव के मजबूत होने से ताजमहल की उम्र बढ़ रही है.
गौरतलब है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था. यह साल 1632 से बनना शुरू हुआ था और 1653 में बनकर तैयार हुआ था. यमुना किनारे ताजमहल बनाने की खास वजह वास्तुकला थी. क्योंकि, ताजमहल की नींव में कुएं हैं. इन पर इस पूरी इमारत का वजन टिका है. इन कुओं में साल, आबनूस जैसी लकड़ियों के लट्ठे डाले गए थे. इसी से इसकी नींव डालकर कुएं बनाए गए हैं, जिससे उनमें यमुना के पानी की नमी पहुंच सके. वहीं बीते कुछ समय से गर्मी के मौसम में यमुना का पानी ताजमहल से 100 मीटर दूर चला जाता है. इससे ताज की बुनियाद को नमी कम मिलती है.
लकड़ी की कराई गई थी जांचःएएसआई में वरिष्ठ संरक्षण सहायक डॉ. आरके दीक्षित ने बताया कि ताजमहल की बुनियाद में कुएं हैं. इनमें साल, महोगिनी और आबूनस की लकड़ियां हैं. जिन्हें नमी की जरूरत रहती है. जब ताजमहल को बनाया जा रहा था, तब उसकी उम्र 400 साल आंकी गई थी. इसके बाद से ताजमहल अब भी उसी तरह खड़ा है. क्योंकि, नींव की लकड़ियों को नमी मिल रही है. उन्होंने बताया कि सिकंदरा स्मारक में बने एक कुंआ में मिली लकड़ी की जांच कराने पर वो 'साल' की निकली थी. इससे ताजमहल की नींव 900 साल तक सुरक्षित रहेगी.