उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 5 वर्षीय मासूम ने जीती कोरोना से जंग

आगरा में पांच वर्षीय बच्चे ने कोरोना से जीत कर घर वापसी की है. बच्चा 15 दिन पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. बच्चे के अलावा 4 और लोगों को भी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

agra
कोरोना से मासूम ने जीती जंग.

By

Published : Jun 9, 2020, 2:23 PM IST

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच वर्षीय मासूम ने कोरोना से जंग में जीत हासिल की है. बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 15 दिन पहले फिरोजाबाद निवासी एक पांच वर्षीय मासूम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. इससे पूर्व मासूम के चाचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के चलते मौत हो गई थी.

चाचा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सदस्यों की जांच की, जिसमें बच्चा पॉजिटिव मिला था. इससे परिवार में डर माहौल पैदा हो गया था, लेकिन बच्चा अब ठीक होकर घर जा चुका है. घर से हॉस्पिटल आते समय मासूम और परिवार के अन्य सदस्य फफक-फफक कर रो पड़े थे, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

अस्पताल में खेला करता था मोबाइल गेम
15 दिन बाद सोमवार शाम जब बच्चा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ तो वह भावुक हो गया और डॉक्टर के गले लग गया. हालांकि, शाम को चार अन्य मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया. नोडल अधिकारी पंचशील शर्मा ने बताया कि सोमवार को पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इनमें पांच वर्षीय बालक भी शामिल है. कुछ दिन पहले उसकी चाचा की मौत हुई थी. बाद में बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बच्चे का ध्यान रखा गया. मासूम मोबाइल से गेम खेलता रहता था, लेकिन स्टाफ का हर कहना मानता था. गाइडलाइंस के मुताबिक अब वह स्वस्थ हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details