आगराःजिले के अछनेरा ब्लॉक के गांव साधन स्थित स्कूल में शिक्षिकाओं की डांस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कार्रवाई का चाबुक चला है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बॉलीवुड के गानों पर शिक्षिकाओं के ठुमके लगाने पर नोटिस दिया था. अब स्कूल के कक्ष में 'जे मैनू यार ना मिले ते मर जावां' गाने पर डांस करने वाली पांचों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी बीएसए ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं के डांस और मौज मस्ती के वीडियो वायरल हुए थे. वीडियो ट्रेंड होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया और मामला शिक्षा विभाग तक पहुंच गया. शिक्षा विभाग ने छानबीन की तो मामूल हुआ था कि वायरल वीडियो अछनेरा ब्लॉक के गांव साधन के प्राथमिक विद्यालय का है. वीडियो में स्कूल के एक कमरे में शिक्षिकाएं बालीवुड के गानों पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. बॉलीवुड के गीतों पर शिक्षिकाएं नाच रही थीं. शिक्षिकाओं के डांस के वीडियो वायरल होने के साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कक्षा के समय बच्चों को एक कमरे में बिठा दिया. शिक्षिकाएं दूसरे कमरे में चली गईं और पार्टी की. खूब मस्ती और गानों पर डांस किया.