उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत - तहसील फतेहाबाद

यूपी के आगरा में कुएं की सफाई के दौरान बनी जहरीली गैस से एक-एक करके पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस के साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए हैं. वहीं पांच लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल है.

आगरा में पांच लोगों की मौत.
आगरा में पांच लोगों की मौत.

By

Published : Mar 16, 2021, 8:00 PM IST

आगरा:जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया.तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा में घर के बाहर बने कच्चे कुएं की साफ सफाई कर रहे एक युवक जहरीली गैस के चलते मौत हो गई. युवक को बचाने के लिए कुएं में एक-एक कर चार लोग उतरे और वो भी बेहोश हो गए. इन सभी को कुएं से बाहर निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया.

इस कुएं में हुआ हादसा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पांच युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. हादसे की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details