कोरोनावायरस: ताजनगरी में 5 और जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के आगरा में 5 और जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ताजनगरी में पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना पॉजिटिव के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 हो चुकी है.
आगरा:ताजनगरी में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार सुबह जांच में पांच नए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई, जिससे कोरोना संक्रमण को लेकर आगरा में हालात लगातार खराब हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार सुबह की जांच रिपोर्ट में जो पांच संक्रमित आए हैं, वे सभी जमाती हैं या उनके संपर्क वाले हैं. इस कारण अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 हो चुकी है.
गुरुवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें पांच जमाती थे. अभी तक जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर जिले में प्रशासन ने 20 हॉटस्पॉट इलाके सील कर दिए हैं, जहां पुलिस का पहरा लगा हुआ है.
- 89 कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई.
- 48 कोरोना पॉजिटिव जमाती मिले अब तक.
- एक वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हुई.
- आठ कोरोना संक्रमित हुए हैं उपचार के बाद ठीक.
ये भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 45 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 410