उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मैक्स गाड़ी और कार की भिड़ंत में पांच घायल - दो कारों में भिड़ंत

यूपी के आगरा जिले में मैक्स गाड़ी और एक कार में भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा में मैक्स गाड़ी और कार की भिड़ंत में पांच घायल
आगरा में मैक्स गाड़ी और कार की भिड़ंत में पांच घायलआगरा में मैक्स गाड़ी और कार की भिड़ंत में पांच घायल

By

Published : Dec 3, 2020, 4:13 AM IST

आगरा: जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर गुर्जा रामजस गांव के पास क्रेटा कार एवं मैक्स गाड़ी में आमने सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें सवार 4 लोगों सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानिए पूरा मामला


दरअसल बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर गुर्जा रामजस गांव के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार एवं मैक्स गाड़ी में आमने सामने से भिड़ंत हो गई. दोनों वाहन भिड़ंत के बाद सड़क किनारे खाई में जा गिरे. मैक्स और कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सड़क किनारे दुकान पर अखबार पढ़ रहे ग्रामीण युवक कालीचरन कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शेर सिंह पुलिस पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया, जहां घायलों का इलाज जारी बताया गया है. पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगा कर सड़क किनारे खाई में पड़ी मैक्स और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details