आगरा:जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव ईधौंन में वायरल बुखार के कहर से बीते तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो गई. गांव में घर-घर चारपाई बिछी है. वहीं वायरल बुखार से लोगों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली तो मंगलवार देर रात टीम गांव में पहुंची और कैंप लगाकर लोगों का उपचार शुरू किया.
गांव ईधौंन में वायरल बुखार, खांसी, जुखाम, उल्टी दस्त, मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग गांव में फैली बीमारी से बेखबर बना हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
इन लोगों की हुई मौत
ईंंधौंन के रहने वाले 35 वर्षीय मुकेश पुत्र श्यामलाल को विगत तीन दिन से बुखार आ रहा था. गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया गया. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे मुकेश की मौत हो गई. वहीं दो वर्षीय कुमारी नंदनी पुत्री देवकरण के शरीर में 6 सितंबर को फफोले पड़ गए थे, जिसका उपचार भी झोलाछाप डॉक्टर से फतेहाबाद में कराया गया था. 8 सितंबर को नंदिनी की मौत हो गई.
इसी दिन बुखार के चलते सलोनी पुत्री अशोक की भी मौत हो गई. गांव की 56 वर्षीय कपूरी देवी पत्नी बेताल सिंह व 55 वर्षीय जल देवी पत्नी भजनलाल को विगत दो-तीन दिनों से बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था. झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया गया. सोमवार को दोनों महिलाओं की भी मौत हो गयी.