उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पकड़ा गया मवेशियों से भरा 3 कैंटर, तस्कर गिरफ्तार - cattle smuggling jagner agra

यूपी के आगरा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन कैंटर को पकड़ा है. पकड़े गए तीनों कैंटर में मवेशी भरे हुए थे. पुलिस ने मवेशियों को ले जा रहे पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

मवेशियों से भरा कैंटर
मवेशियों से भरा कैंटर

By

Published : Feb 17, 2021, 3:22 AM IST

आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में मवेशियों से भरे तीन कैंटर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पकड़े गए तीनों कैंटर में मवेशी भरे हुए थे. पुलिस ने पांच तस्करों को भी हिरासत में लिया है. मौके से पकड़े गए पांचों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं मेंमामला दर्ज किया है.

चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर

पुलिस के अनुसार सरेंधी चौराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान राजस्थान की ओर से आ रहे तीन कैंटरों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. तीनों कैंटरों में 110 मवेशी थे. मामले में पूछताछ करते हुए पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला दर्ज

पुलिस ने 27 वर्षीय रवि पुत्र शिवचरन निवासी इस्लाम नगर सादाबाद हाथरस, 22 वर्षीय अरमान पुत्र सरफुद्दीन निवासी ईदगाह कॉलोनी सादाबाद जिला हाथरस, 23 वर्षीय भूरा पुत्र बच्चू निवासी ग्राम चीतपुर थाना कागारौल आगरा, 38 वर्षीय चन्दा उर्फ भल्ला पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला करवल थाने वाली गली थाना कागारौल आगरा और 35 वर्षीय सलीम पुत्र तस्लीम निवासी ईदगाह कॉलोनी सादाबाद जिला हाथरस को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details