उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Army Rally Recruitment: फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंचे पांच अभ्यर्थी गिरफ्तार - आगरा आर्मी रैली भर्ती

आगरा में सेना की भर्ती रैली के दौरान पांच अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं.

सेना की रैली भर्ती.
सेना की रैली भर्ती.

By

Published : Feb 23, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 10:19 PM IST

आगराः जिले में सेना की भर्ती रैली चल रही है. सेना भर्ती रैली का केन्द्र आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थिति आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया है. सेना भर्ती रैली में लगातार फर्जी दस्तावेजों से भर्ती कराने वाले दलाल और अभ्यर्थी पकड़े जा रहे हैं. आगरा पुलिस ने मंगलवार को सतर्कता बरतते हुए भर्ती से पहले ही फर्जी दस्तावेज लेकर आए पांच अभ्यर्थी और एक दलाल को दबोचा है. पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं. जिनकी छानबीन में पुलिस टीम और सेना की इंटेलिजेंस लग गई है.

बता दें कि आगरा पुलिस और सेना की इंटेलिजेंस ने आगरा सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 16 फरवरी को ही फर्जी दस्तावेज से भर्ती कराने वाले पांच दलाल और दस अभ्यर्थी दबोचकर जेल भेजे थे. आरोपियों से अभ्यर्थियों के फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कोविड 19 की जांच रिपोर्ट और अन्य प्रमाण पत्र शामिल था. सभी से पूछताछ के में कई चैंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

पूछताछ में हुआ खुलासा

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मंगलवार को सिकंदरा पुलिस की गिरफ्त में आए पांचों अभ्यर्थी अलीगढ़ और बुलंदशहर निवासी हैं. सभी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर यहां पर भर्ती होने की योजना बनाई थी. सिकंदरा पुलिस और सेना की इंटेलिजेंस ने आरोपियों को खोज निकाला. पुलिस ने बाह निवासी एक दलाल को भी दबोचा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई चैंकाने वाली बातें सामने आईं हैं. सभी अभ्यर्थी फिजीकल भी कर लिया था. मगर छानबीन के लिए जब दस्तावेज लिए गए तो पूरा खेल सामने आया.

पांच-पांच लाख रुपये में लिया था सेना में भर्ती कराने का ठेका

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभ्यर्थी प्रवीण, राजेंद्र और विजय कुमार निवासी नगला शिवसिंह, टोछीगढ़ अलीगढ़, योगेश अत्री और विशाल कुमार निवासी उदयपुर, जहांगीरपुर बुलंदशहर है. दलाल आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव इंद्रायणी है. आरोपियों से पांच आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. दलाल प्रवीण उर्फ पिस्सू अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती कराने का ठेका लेता है. हर अभ्यर्थी से पांच-पांच लाख रुपये को सेना में भर्ती कराने का ठेका लेता था. सभी अभ्यर्थियों को भर्ती कराने के लिए धौलपुर के सुरेंद्र के साथ सेना में भर्ती कराने के लिए फर्जीवाडा करता है. प्रवीण से पूछताछ में कई सुराग लगे हैं. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि, दलाल प्रवीण और अभ्यर्थियों से कई अहम सबूत मिले हैं. जिनकी पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details