आगराःएटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर कर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह गिरोह शहर में काफी समय से सक्रिय था. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.
लोगों को भ्रमित कर बदलते थे एटीएम कार्ड
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. उन्होंने शहर के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस के अनुसार यह लोग सुनसान जगह पर स्थापित एटीएम को वारदात के लिए चुनते थे. इसके बाद अपने शिकार का इंतजार करते थे. एटीएम के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोग इनका मुख्य निशाना होते थे. उन्हें एटीएम से पैसे निकालने में सहायता करने के दौरान कार्ड की अदला-बदली कर लोगों को चूना लगाते थे. थाना सदर बाजार के बुन्दू कटरा इलाके में यह शनिवार रात भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के एसबीआई एटीएम के बाहर से पुलिस ने सभी को दबोच लिया. सभी आरोपी अलीगढ़ के टप्पल के रहने वाले हैं. सभी अभियुक्तों पर अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से 2 एटीएम कार्ड, 5 हजार की नकदी सहित एक दिल्ली नंबर एर्टिगा कार भी पुलिस को बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी के अलावा यह नशीले पाउडर हेरोइन की भी खरीद-फरोख्त करते थे. शातिर आरोपियों के पास से पुलिस को तलाशी में 400 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है.