उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी हेराफेरी से एटीएम कार्ड बदल लेते थे और दूसरों के अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे.

आगराः
आगराः

By

Published : May 16, 2021, 5:15 PM IST

आगराःएटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर कर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह गिरोह शहर में काफी समय से सक्रिय था. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

लोगों को भ्रमित कर बदलते थे एटीएम कार्ड
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. उन्होंने शहर के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस के अनुसार यह लोग सुनसान जगह पर स्थापित एटीएम को वारदात के लिए चुनते थे. इसके बाद अपने शिकार का इंतजार करते थे. एटीएम के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोग इनका मुख्य निशाना होते थे. उन्हें एटीएम से पैसे निकालने में सहायता करने के दौरान कार्ड की अदला-बदली कर लोगों को चूना लगाते थे. थाना सदर बाजार के बुन्दू कटरा इलाके में यह शनिवार रात भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के एसबीआई एटीएम के बाहर से पुलिस ने सभी को दबोच लिया. सभी आरोपी अलीगढ़ के टप्पल के रहने वाले हैं. सभी अभियुक्तों पर अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से 2 एटीएम कार्ड, 5 हजार की नकदी सहित एक दिल्ली नंबर एर्टिगा कार भी पुलिस को बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी के अलावा यह नशीले पाउडर हेरोइन की भी खरीद-फरोख्त करते थे. शातिर आरोपियों के पास से पुलिस को तलाशी में 400 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है.

यह हुए गिरफ्तार
1.बॉबी (निवासी-ग्राम कुराना टप्पल अलीगढ़)
2.अल्लाराजी (निवासी-ग्राम नूरपुर टप्पल अलीगढ़)
3.अजरुद्दीन (निवासी-मैन बाजार टप्पल अलीगढ़)
4.रियासुद्दीन (निवासी-ग्राम नूरपुर टप्पल अलीगढ़)
5.मीनू (निवासी-ग्राम नूरपुर टप्पल अलीगढ़)

इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक: मुंह बोले भाई ने पहले किया दुष्कर्म, फिर 2 लाख में कर रहा था सौदा


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम का भी उजागर किए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details