आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में शनिवार को विद्युत विभाग की टीम (Electricity department team attacked) पर हमला और लूटपाट के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाकी के हमलवारों को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई हैं.
जगनेर पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला और लूटपाट के पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. पकड़े गए पांच आरोपियों में भूरा सिंह परमार पुत्र छुट्टन सिंह, करुआ परमार पुत्र रामेंद्र सिंह, सुमना पुत्र रामलखन, राकेश पुत्र अजमेर, सोनू पुत्र नत्थी सिंह निवासीगण सरैंधी थाना जगनेर हैं. गौरतलब है कि शनिवार दोपहर एसडीओ जगनेर पीयूष शुक्ला, जेई सरेंधी धर्मेंद्र वर्मा, लाइनमैन, पीआरडी के सुरक्षा बल के जवान के साथ पुराने विद्युत बिल बकाएदारों से राजस्व वसूली और कनेक्शन काटने के अभियान में गए थे.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
इस दौरान ग्रामीणों से तीखी बहस और नोकझोंक हो गई. मामला बढ़ता गया जिसमें ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर लूटपाट का शिकार बना डाला. हमले के दौरान एसडीओ जगनेर पीयूष शुक्ल की सोने की जंजीर भी लूट ले गए. हमले में एक पीआरडी के सुरक्षा जवान और एक लाइन मैन गंभीर घायल हो गया था.