आगरा: थाना खेरागढ़ क्षेत्र में दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी लोन कराने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक सरकारी अध्यापक और एक प्राइवेट बैंक के फाइनेंस एजेंट समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
उंटिगिरि क्षेत्र के खेरागढ़ कस्बा निवासी रविन्द्र कुमार ने मई में लोन लेने के लिए आवेदन किया था. आवेदन करने पर उसके नाम से एक बाइक की लोन लेने का पता चला. बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके ऊपर एक बाइक का लोन चल रहा है. जिसकी किश्त बकाया है. इस मामले की शिकायत रविंद्र ने थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस की जांच में पिनाहट ब्लॉक में तैनात सरकारी अध्यापक अनिल कुमार, आईसीआईसीआई बैंक में फाइनेंस एजेंट का कार्य करने वाले दो चचेरे भाई राहुल और संदीप का नाम सामने आया. इनके अलावा दो अन्य लोग भी शामिल थे. ये सभी मिलकर फर्जी तरीके से लोन कराकर ग्रामीणों और बैंक को चूना लगा रहे थे.