उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब का पानी दूषित होने से मरी मछलियां, वातावरण में फैली दुर्गंध से ग्रामीण परेशान - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा के इरादत नगर थानाक्षेत्र में एक तालाब का पानी दूषित होने से काफी मछलियां मर गईं हैं. दुर्गंध फैलने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. ग्रामीणों को क्षेत्र में बीमारी फैलने का डर है. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन से मदद नहीं मिली.

etv bharat
तालाब का पानी दूषित होने से मरी मछलियां

By

Published : Feb 24, 2022, 12:49 PM IST

आगरा: इरादत नगर थानाक्षेत्र में एक तालाब का पानी दूषित होने से काफी मछलियां मर गई हैं. मछलियां मरने से दुर्गंध फैल रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों को क्षेत्र में बीमारी फैलने का डर सता रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.

मामला इरादत नगर थानाक्षेत्र के रहलई गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में भारी संख्या में मछलियां मर गईं हैं. पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है. इन मछलियों को मरे करीब तीन दिन बीत रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं ले रहा है. हवा चलने पर दुर्गंध दूर-दूर तक फैल जाती है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है.

जानकारी देते हुए ग्रामीण

यह भी पढ़ें-शीशा तोड़कर कार में घुसी नीलगाय...विचलित करने वाला है ये VIDEO

ग्रामीणों ने बताया कि बीते साल भी इसी समय तालाब में काफी मछलियां मर गईं थीं. उस दौरान भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. नहर के पानी का डायवर्जन करा दिया गया है. मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए समस्या को हल किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details