आगराःयूपी में नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. आगरा जिले की बात करें, तो सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे. लेकिन, इस दौरान कई मतदाताओं को निराशा हाथ लगी. क्योंकि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद इन्हें पता चला कि इनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. ऐसे वोटर्स की संख्या सैकड़ों में पायी गई.
मतदान केंद्र पर सुबह ही मतदान के लिए पहुंचने के बाद वोटर लिस्ट में नाम न होने से कई वोटर मायूस हो गए. वहीं, मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ के पास भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के सवाल को लेकर कोई जबाव नहीं है. मतदाताओं का कहना है कि प्रदेश की सरकार चुनने के दौरान उनके नाम वोटर लिस्ट में थे. लेकिन, शहर की सरकार चुनने का अधिकार उनसे छीन लिया गया. मतदाताओं के अनुसार, एक ही परिवार 11 मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं. मजबूरन उन्हें मतदान केंद्र से वापस घर लौटना पड़ रहा है. अधिकारियों को लेकर भी इन मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला.