उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: सैकड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब, बिना वोट डाले वापस लौटे - आगरा में वोटर लिस्ट से नाम गायब

नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदान में आगरा के सैकड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं थे. एक ही परिवार 11 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से नदारद मिला. इन लोगों को बिना वोट डाले ही घर वापस लौटना पड़ा.

municipal elections 2023
municipal elections 2023

By

Published : May 4, 2023, 11:57 AM IST

आगराःयूपी में नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. आगरा जिले की बात करें, तो सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे. लेकिन, इस दौरान कई मतदाताओं को निराशा हाथ लगी. क्योंकि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद इन्हें पता चला कि इनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. ऐसे वोटर्स की संख्या सैकड़ों में पायी गई.

मतदान केंद्र पर सुबह ही मतदान के लिए पहुंचने के बाद वोटर लिस्ट में नाम न होने से कई वोटर मायूस हो गए. वहीं, मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ के पास भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के सवाल को लेकर कोई जबाव नहीं है. मतदाताओं का कहना है कि प्रदेश की सरकार चुनने के दौरान उनके नाम वोटर लिस्ट में थे. लेकिन, शहर की सरकार चुनने का अधिकार उनसे छीन लिया गया. मतदाताओं के अनुसार, एक ही परिवार 11 मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं. मजबूरन उन्हें मतदान केंद्र से वापस घर लौटना पड़ रहा है. अधिकारियों को लेकर भी इन मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला.

यूपी निकाय चुनाव में गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ. आगरा जिले में आगरा नगर निगम, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं में महापौर, अध्यक्षों, पार्षदों और सदस्यों के लिए वोट डाले गये. जिले के 1519 बूथों पर 1223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम और मत पेटिका में कैद हो जाएगा. आगरा में नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायतों में 1667982 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे ज्यादा नगर निगम में 14 लाख 66 हजार 788 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 795170 है, जबकि महिला मतदाता 671618 हैं. नगर पालिका और नगर पंचायतों में 201194 वोटर हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेटों को सुबह से ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःUP Municipal Election Voting : सीएम योगी बोले- मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details