आगरा: प्रदेश के मॉल्स में बिकने वाली अंग्रेजी शराब की पहली दुकान ताजनगरी में खुल गई है. कोरोना संक्रमण के बीच शहर के शौकीन अपनी पसंद की यहां से शराब खरीद सकेंगे. जिले के आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर तमाम महंगी अंग्रेजी शराब की ब्रांड और बीयर के साथ ही विदेशी शराब के ब्रांड भी मिलेंगे. इस अंग्रेजी शराब की दुकान से जिले में आबकारी विभाग को 12 लाख रुपये का सालाना राजस्व भी मिलेगा.
बता दें कि, प्रदेश सरकार ने लाइसेंस व्यवस्थापन नियमावली-2020 को लागू किया है. इसके तहत प्रीमियम रिटेल बैंड में शॉपिंग मॉल्स में शराब की दुकानें खुल सकती हैं. दरअसल मॉल्स में खरीदारी के लिए लोग अधिक आते हैं, इसलिए शॉपिंग मॉल्स में अंग्रेजी शराब की दुकानों का लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया.
इन ब्रांड्स की अनुमति
- आयातित विदेशी शराब के सभी ब्रांड.
- देश में निर्मित विदेशी शराब के स्कॉच और इससे उच्च श्रेणी के ब्रांड.
- वोदका, रम के सात सौ रुपये से अधिक कीमत के फुटकर ब्रांड.
- 160 रुपये या इससे अधिक प्रति 500 मिली. केन वाली बीयर.