आगराःजिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला इस्लामगंज मैं उस समय भगदड़ मच गई जब लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम के भाई पर कुछ लोगों पहले फायरिंग की फिर मारपीट की. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में चली गोली, मची भगदड़ - fatehpur sikri police station in agra
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में गोली चलने से हड़कंप मच गया. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम के भाई भूरा खान पर कुछ लोगों ने न सिर्फ फायरिंग की बल्कि मारपीट भी की. जिससे भूरा खान सहित दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामला फतेहपुर सीकरी के इस्लामगंज का है जहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम का मकान है. पूर्व पालिका अध्यक्ष के बड़े भाई भूरा खान ने बताया कि वह अपने निवास के बाहर एक दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे. उसी समय अचानक बीके सिंह व उसके अन्य साथियों ने आकर के उनके ऊपर हमला बोल दिया और फायरिंग भी की. अचानक फायरिंग और मारपीट से इलाके में भगदड़ मच गई.
मारपीट के दौरान भूरा खान व चुन्ना खान को चोट भी आई. भगदड़ और चीख-पुकार मच गई सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.