आगरा: आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव पडुआपुरा में सियासी विवाद के चलते दो पक्षों में गाली-गलौज के साथ जमकर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग भी हुई. झगड़े और फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. वहीं, शांति-व्यवस्था बनाए रखने को गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फायरिंग और पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले क्षेत्र के दो नेताओं के समर्थकों में झगड़े शांत नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआपुरा से सामने आया है, जहां शनिवार को राजनीति को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रामबरन और रामराज दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
दोनों तरफ से कहासुनी को लेकर पहले तो पथराव हुआ और फिर दोनों पक्षों ने जमकर फायरिंग की. इधर, सोशल मीडिया पर झगड़े और फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया है. दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार भारी पुलिस के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला.