आगरा: बाह थाना क्षेत्र के नरहौली गांव के जोधापुरा मजरे के पास विद्युत लाइन में शॉर्ट-सर्किट के चलते गेहूं के खेतों में आग लग गई. इससे किसानों की 29 बीघा फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. फिलहाल इस घटना से गरीब किसानों के घरों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि शुक्रवार को नरहौली गांव जोधापुरा उपग्राम में किसानों के खेतों से गुजरी हाईटेंशन लाइन में तेज हवा के चलने से शॉर्ट-सर्किट हुआ. इस दौरान विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से किसानों के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. तेज हवाएं चलने से बढ़ती आग ने 29 बीघे खेतों को अपने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच ग्रामीण बाल्टियों में पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दमकल की गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट-सर्किट से लगी गेहूं के खेतों में आग, किसानों की 29 बीघा फसल जलकर राख - agra latest news
06:58 April 09
आगरा के बाह थाना क्षेत्र के नरहौली गांव के जोधापुरा मजरे के पास विद्युत लाइन में शॉर्ट-सर्किट के चलते गेहूं के खेतों में आग लग गई. इससे किसानों की 29 बीघा फसल जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ें-चंदौली में आगलगी का सिलसिला जारी, कई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
इस दौरान किसान राकेश सिंह की करीब 8 बीघा, भूरा सिंह की करीब 8 बीघा, सोबरन सिंह की करीब 10 बीघा और भूरी सिंह की करीब 3 बीघा फसल जलकर राख हो गई. वहीं किसानों ने समय से दमकल की गाड़ी न पहुंचने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि अगर दमकल की गाड़ी समय से पहुंचती तो समय रहते आग बुझाई जा सकती थी. इस भीषण आग से किसानों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल कई किसान दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं,. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप