आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बुधवार को चिंगारी से लगी आग ने जमकर कहर ढाया. आग की चपेट में करीब आधा दर्जन मकान आ गए. सूचना पर पहुंचीं दमकल गाड़ियों ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. इसका जायजा लेने तहसील प्रशासन से अधिकारी भी पहुंच गए.
घटना बुधवार शाम कागारौल थाना क्षेत्र के गांव गढ़मुक्खा की है. जाटव बस्ती में मकानों के पीछे ग्राम समाज की जमीन पर पड़े ईंधन और पेड़-पौधों में अचानक तारों में हुए फॉल्ट से आग लग गई. धीरे-धीरे आग बढ़ती गई. धुआं उठते देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग विकराल होती गई. आग ने पास में स्थित मकानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया और एक-एक करके करीब छह लोगों के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को काबू कर पातीं, उससे पहले ही आग ने काफी नुकसान पहुंचा दिया.
पीड़ितों के अनुसार शेर सिंह की एक दुधारू भैंस और एक पड़िया जिंदा जल गई. ज्वाला सिंह का बीस बोरा गेहूं, 15 सीमेंट की चादर, 40 मन भूसा, एक साईकिल, दो चारपाई सहित घरेलू कपड़े जलकर खाक हो गए. वहीं, धर्मवीर सिंह का बीस मन भूसा, इंधन, घरेलू कपड़े, पवन किशोर का 50 मन भूसा, घरेलू कपड़े सहित अन्य सामान, योगेन्द्र सिंह का टैक्टर का ऑल्टीनेटर, 20 मन भूसा और भैंस झुलस गई.
यह भी पढ़ें:कृषि सेक्टर के फ्यूचर प्लानिंग पर CM योगी ने मंत्रिपरिषद के साथ किया मंथन, दिए निर्देश
आग पर काबू पाने के लिए करीब छह जनरेटर किराये पर लाकर घरेलू समरसेबल से आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण जुटे रहे. वहीं, सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक चार दमकल गाड़ियां आ गईं. गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार सिंह, कानूनगो देवेंद्र कुमार, लेखपाल मौहर सिंह, ग्राम प्रधान सत्येन्द्र सिंह, पशु चिकित्सक सीपी शर्मा, थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा मय फोर्स बचाव कार्य में जुटे रहे. तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से पीड़ितों की क्षति का आंकलन करने में लेखपाल और कानूनगो जुटे हुए हैं. रिपोर्ट तैयार होने पर पीड़ितों को मुआवजा राहत राशि दिलाए जाने की कारवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप