आगरा :पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो यात्रियों को तेज धक्का लगा. जैसे तैसे यात्री संभले और फिर तमाम यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे. ट्रेन के इंजन के पास जनरल कोच से आग की लपटें और धुंआ उठा रहा था. यात्रियों में चीख पुकार मची हुई थी. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ जा रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार दोपहर आगरा से गुजरते वक्त अचानक आग गई. जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. मौके पर मौजूद यात्री, रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने पहले यात्रियों को जनरल कोच से बाहर निकला. इसके साथ ही आग बुझाने में जुट गए. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
यात्रियों ने कूदकर जान बचाई :प्रत्यक्षदर्शी एक यात्री ने बताया कि ट्रेन करीब 70 से 80 किलोमीटर की गति से दौड़ रही थी. तभी झटके से ट्रेन रुकी. इससे यात्रियों को जबदस्त धक्का लगा. चीख पुकार मच गई. कई यात्री ट्रेन रुकते ही खिड़की से कूदने लगे. जिससे कुछ चोटिल हो गए. जब कोच से यात्री बाहर आए तो देखा कि दो जनरल कोच से आग की लपटें उठ रही हैं. चीख पुकार मची हुई थी. एक यात्री ने बताया कि बिहारी जी के दर्शन करके वापस जा रहा था. अचानक कोच में धुआं देखा. आग की लपटें देखीं तो घबरा गया. आग की लपटों में उसका बैग भी जल गया. कई यात्रियों मोबाइल तक जल गए.
फाॅरेंसिक टीम कर रही जांच :पाताललोट एक्सप्रेस में लगी आग की जांच के लिए रेलवे की टीमें लग गई हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी अपनी छानबीन शुरू कर दी है. ट्रेन में कैसे आग लगी, इसकी जांच रेलवे के साथ ही फाॅरेंसिक की टीम कर रही है.