आगरा: ताजनगरी के थाना रकाबगंज क्षेत्र के बिजलीघर चौकी के पास नगर निगम के स्टोर में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग की रफ्तार भारी मात्रा में बढ़ने लगी. इसको देख पास में उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
अचानक से लगी आग लोगों में मची अफरा-तफरी
सोमवार रात को बिजलीघर के पास बने नगर निगम के ऑफिस में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि लोगों में अफरा-तफरी मचने लगी. इलाका पुलिस भी चंद मिनटों में आग की घटना पर पहुंच गई. लोगों को आग की घटना स्थल से हटाने लगी, जिससे कि कोई आग की चपेट में न आ जाए.
सरकारी कागजात भी आग की चपेट में
नगर निगम के ऑफिस में रखें कागजात सहित सिलेंडर में भी आग लग गई. लोगों के अनुसार यह सिलेंडर पास में चाय वाले का बताया जा रहा है. लोगों को यह डर भी था कि अंदर रखे सिलेंडर में आग लग गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.