उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ऑफिस में लगी आग, सरकारी कागजात जलकर राख - आगरा खबर

आगरा के बिजलीघर चौकी के पास नगर निगम ऑफिस में अचानक से आग लग गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. अब स्थिति सामान्य बनी हुई है.

नगर निगम ऑफिस में लगी आग
नगर निगम ऑफिस में लगी आग

By

Published : Mar 2, 2021, 4:17 AM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना रकाबगंज क्षेत्र के बिजलीघर चौकी के पास नगर निगम के स्टोर में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग की रफ्तार भारी मात्रा में बढ़ने लगी. इसको देख पास में उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

नगर निगम ऑफिस में लगी आग

अचानक से लगी आग लोगों में मची अफरा-तफरी
सोमवार रात को बिजलीघर के पास बने नगर निगम के ऑफिस में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि लोगों में अफरा-तफरी मचने लगी. इलाका पुलिस भी चंद मिनटों में आग की घटना पर पहुंच गई. लोगों को आग की घटना स्थल से हटाने लगी, जिससे कि कोई आग की चपेट में न आ जाए.

सरकारी कागजात भी आग की चपेट में
नगर निगम के ऑफिस में रखें कागजात सहित सिलेंडर में भी आग लग गई. लोगों के अनुसार यह सिलेंडर पास में चाय वाले का बताया जा रहा है. लोगों को यह डर भी था कि अंदर रखे सिलेंडर में आग लग गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में 300 रुपये लेकर कोरोना जांच करने का आरोप, हंगामा

ऐसे पाया आग पर काबू
चंद मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. वहीं गैस सिलेंडर भी जलकर बेकार हो गया.

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बिजलीघर चौकी के पास नगर निगम ऑफिस में अचानक से आग लग गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर कब पाया है. अब स्थिति सामान्य बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details