बारात में जा रही मिनी बस में लगी आग अलीगढ़:जिलेमें मंगलवार को बारातियों को लेकर जा रही मिनी बस में आग लग गई. किसी तरह बस में बैठे बारातियों को बचाया गया. घटना थाना अकराबाद क्षेत्र के नानऊ हाईवे के पास की है. बस खुर्जा से सिकंदराराऊ के लिए जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शी अमित कुमार के मुताबिक जीटी रोड पर नानऊ हाईवे पर मंगलवार को एक मिनी बस खुर्जा से सिकंदराबाद बारातियों को लेकर जा रही थी. अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा. इस बात की जानकारी न बस ड्राइवर को हुई और न बस में बैठे बारातियों को. तभी पीछे आ रही कार के चालक ने बस ड्राइवर में बस के ईंजन के पास आग लगने के बात बताई. आग की बात सुनते ही ड्राइवर ने खतरे को भापकर बस को रोक दिया. बस में बैठी लगभग 45 सवारियों को तुरंत नीचे उतारा गया.
अचानक आग की लपटों ने अपना रंग दिखाना शुरू किया और धू-धू कर बस जलने लगी. जल्दी पूरी बस आग के गोले में बदल गई. गनीमत रही की बस में पूरी तरह से आग लगने से पहले ही सवारियों को उतार लिया गया. जिसके कारण किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि कुछ लोगों को बस के शीशे तोड़ने के कारण हल्की चोट लगी है. मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
बाराती अमित ने बताया खुर्जा से सिकंदराराऊ के लिए बस से बारात जा रही थी. इसी दौरान चलते-चलते बस में किसी तरह आग लग गई. दूसरी गाड़ी के चालक ने बताया कि बस में आग लगी है. तब जाकर ड्राइवर को होश आया और उसने तुरंत उन्हें नीचे उतारा. वहीं, बस में सवार कुछ लोगों ने बताया कि वह बस का शीशा तोड़कर बाहर निकले.
यह भी पढे़ं:चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान