आगरा:थाना सदर अंतर्गत आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे सेवला सराय स्थित होटल ओम साई पैलेस में आग लग गई. देखते ही देखते होटल में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. होटल में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इसी बीच सेना की सीओडी फायर गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी. ये घटना देखते ही सीओडी की गाड़ी आग को बुझाने में जुट गई. इसी बीच जिला प्रशासन की फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां भी मौके पर पहुच गई. होटल ग्वालियर रोड डिफेंस स्टेट कॉलोनी के रहने वाले रवि चौधरी का है. वहीं जिस वक्त होटल में आग लगी, होटल की साफ-सफाई की व्यवस्था के चलते इक्का-दुक्का कर्मचारी ही थे. दरअसल गनीमत ये रही कि कोरोना को देखते हुए होटल इन दिनों बंद चल रहे हैं, जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.
आगरा: शार्ट सर्किट से लगी होटल में आग - आगरा समाचार
यूपी के आगरा जिले में शॉर्ट सर्किट के चलते एक होटल में आग लग गई. वहीं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के वक्त सबसे राहत भरी बात ये रही कि रास्ते से सीओडी फायर ब्रिगेड गुजर रही थी, जो कि आग देखते ही उसे बुझाने में जुट गई. इसके चलते आग को समय रहते नियंत्रण में किया जा सका. वहीं मिली सूचना पर जिला प्रशासन की 2 गाड़ियां भी पहुंची और पूरी तरीके से आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में अनुमानित दस लाख का नुकसान बताया जा रहा है.
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर प्रभात कुमार ने बताया कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही कहा कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है.