आगराःजिले के बाह क्षेत्र के मोहल्ला ट्यूबेल कॉलोनी में एक घर खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे घर में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय पीआरबी का पुलिसकर्मी झुलस गया. पुलिसकर्मी की बहादुरी से बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के अनुसार, आकाश की पत्नी शुक्रवार को गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी लीक सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी घर के परिजनों सहित आसपास के पड़ोस में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरवी 64 के पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझी. बड़ा खतरा न हो इसके लिए पीआरबी गाड़ी के पुलिसकर्मी रामस्वरूप ने बहादुरी दिखाते हुए ग्रामीणों की मदद से आग लगे सिलेंडर को उठाकर एकांत स्थान पर ले जाकर फैंक दिया और बमुश्किल गैस सिलेंडर की आग को बुझाया तब जाकर घर के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली.