उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पुलिसकर्मी की बहादुरी से टला हादसा

आगरा के मोहल्ला ट्यूबेल कॉलोनी में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय एक घर में लीक सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी घर के परिजनों सहित आसपास के पड़ोस में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
गैस सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Oct 21, 2022, 10:11 PM IST

आगराःजिले के बाह क्षेत्र के मोहल्ला ट्यूबेल कॉलोनी में एक घर खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे घर में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय पीआरबी का पुलिसकर्मी झुलस गया. पुलिसकर्मी की बहादुरी से बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार, आकाश की पत्नी शुक्रवार को गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी लीक सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी घर के परिजनों सहित आसपास के पड़ोस में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरवी 64 के पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझी. बड़ा खतरा न हो इसके लिए पीआरबी गाड़ी के पुलिसकर्मी रामस्वरूप ने बहादुरी दिखाते हुए ग्रामीणों की मदद से आग लगे सिलेंडर को उठाकर एकांत स्थान पर ले जाकर फैंक दिया और बमुश्किल गैस सिलेंडर की आग को बुझाया तब जाकर घर के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली.

गैस सिलेंडर की आग बुझाते समय पुलिसकर्मी रामस्वरूप गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.लोगों ने सिपाही की बहादुरी की जमकर सराहना की. वहीं, आग लगने से गृह स्वामी का किचन में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ेंःदूसरों के घरों की दिवाली रोशन करने में जुटीं नेत्रहीन बच्चियां, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details