आगरा:जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस दौरान हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं एक बच्चा भी आग की चपेट में आने से झुलस गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.
अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, झुलसा 2 साल का बच्चा
यूपी के आगरा में थाना पिढौरा क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि बस्ती में आग लग गई. जहां झोपड़ी में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
आग की चपेट में आने से बच्चा झुलसा
जानकारी के अनुसार रामरतन पुत्र श्रीराम और प्रीतम सिंह निवासी वाल्मीकि बस्ती गुरुवार दोपहर खेत में काम करने गए थे. इस दौरान अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच झोपड़ी के पास खेल रहा एक दो वर्षीय बच्चा आग की चपटे में आने से झुलस गया. भीषण आग के कारण झोपड़ी में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, आग से झुलसे बच्चे को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ: डीजल, पेट्रोल ने बिगाड़ा जनता की जेब का गणित