उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मकान के निचले हिस्से में लगी आग, ससुर-बहू की दम घुटने से मौत

जिले में शनिवार की सुबह एक मकान के निचले हिस्से में दुकान में आग लग गई. इस दौरान मकान में ऊपर रह रहे लोग पूरी तरह से फंस गए और चीख पुकार मचाने लगे. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और फायर बिग्रेड की टीम ने सीढ़ी की सहायता से लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान ससुर और बहु की दम घुटने से मौत हो गई.

मकान में लगी आग से लाखों का नुकसान.

By

Published : May 11, 2019, 12:35 PM IST

आगरा:सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी इलाके में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर में सो रहे ससुर-बहू की मौत हो गई. घर के नीचे बनी दुकान में आग लगने के बाद जब शोर-शराबा मचा तो स्थानीय लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों को सीढ़ी लगाकर बचा लिया. परिजनों के मुताबिक आग लगने की वजह से करीब पचास लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

मकान में लगी आग से लाखों का नुकसान.

क्या है मामला

  • सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी क्षेत्र में अनिल शर्मा के घर के निचले हिस्से में जनरल मर्चेंट की दुकान है जबकि ऊपर उनका परिवार रहता है.
  • शनिवार सुबह करीब पांच बचे दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
  • आग लगने की वजह से मकान का ऊपरी हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया.
  • इसके बाद स्थानीय लोग और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और सीढ़ी लगाकर सबको बाहर निकाला गया.
  • इस दौरान घर मे सो रही अनिल शर्मा की पत्नी मीना और पिता जगदीश की दम घुटने से मौत हो गई.
  • परिजनों के मुताबिक आग लगने से लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details