उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - अज्ञात कारणों से लगी आग

यूपी के आगरा में शनिवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. मकान मालिक ने बताया कि आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू.
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू.

By

Published : Apr 17, 2021, 2:00 PM IST

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली के एक मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड व दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कंट्रोल रूम को दी सूचना

घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के कस्बा भदरौली की है. नरेंद्र सिंह के मकान में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. घर के दूसरे हिस्से में भरे भूसे और उपलों में आग पहुंच गई. देखते ही देखते आग ने मकान के अंदर विकराल रूप धारण कर लिया. सभी लोग मकान से सुरक्षित बाहर निकल आए. ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

इसे भी पढ़ें :गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग, पुलिस ने खाली कराया मोहल्ला

परिजनों ने मुआवजे की मांग की

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी के कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. मकान मालिक के मुताबिक, आग में मकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकद रुपया, अनाज, कपड़े, टीवी, फ्रिज, घरेलू सामान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग के कारण पूरे मकान की दीवारें चटक गई हैं. परिवार के लोग चिंतित हैं. उन्होंने शासन प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details