आगरा:आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार को एक चलती टेम्पो में अचानक आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं आग लगने से हाईवे पर जाम भी लग गया, जिससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.
आगरा-दिल्ली हाईवे पर चलती टेम्पो में लगी आग - टेम्पो में अचानक आग लग गई
आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक टेम्पो में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान टेम्पो में लगी आग के चलते करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गाड़ी कुरियर कम्पनी की थी और उसमें पार्सल लदे हुए थे, जो कि जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें: आगरा: सामूहिक विवाह आयोजन में लिए पैसे, नहीं करायी कोई भी व्यवस्था
बता दें कि लोडिंग टेम्पो UP-80 CT-0326 को चालक अरुण कुमार सिकन्दरा की तरफ से लेकर आ रहा था. इसी बीच अचानक गाड़ी से धुआं निकलने पर ड्राइवर ने गाड़ी किनारे रोकी लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया. इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.