आगरा: बाह थाना क्षेत्र में यमुना के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. यह आग काफी दूर तक फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर कई गाड़ियों के साथ दमकल कर्मचारी पहुंचे हैं. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
आगरा में यमुना के बीहड़ में लगी भीषण आग, दहशत में आए ग्रामीण
07:49 April 09
आगरा में यमुना के बीहड़ में लगी भीषण आग पर दमकल की मदद से फिलहाल काबू पा लिया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को होलीपुरा गांव के पास यमुना के बीहड़ में यह आग लगी. तेज हवा के साथ धीरे-धीरे आग जंगल के अन्य हिस्सों में काफी दूर तक फैल गई. इस दौरान आग गांव के पास पहुंचने लगी, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया.
यह भी पढ़ें-हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट-सर्किट से लगी गेहूं के खेतों में आग, किसानों की 29 बीघा फसल जलकर राख
दमकल के कर्मचारियों ने पानी डालकर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक काबू पा लिया. आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और दमकल कर्मियों का आभार जताया. वहीं बीहड़ में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप