आगरा:आवास विकास कॉलोनी के सेंट्रल पार्क के पास रविवार सुबह पीएनजी गैस की पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. इसकी वजह से करीब एक घंटे क्षेत्र में गैस की सप्लाई बंद रही, जिससे ढाई हजार परिवारों को त्योहार के वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ा. सूचना पर फायर ब्रिगेड और ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी पहुंचे और मरम्मत करने के बाद गैस की सप्लाई शुरू हुई.
आगरा: तेज धमाके के साथ फटी पीएनजी पाइप लाइन, गैस आपूर्ति हुई ठप - पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पीएनजी गैस की पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ पहुंंची ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने गैस पाइप लाइन की मरम्मत कर गैस की सप्लाई दोबारा शुरू की. हालांकि इस दौरान करीब दो-ढाई हजार घरों की आपूर्ति प्रभावित रही.
सेंट्रल पार्क के पास सुबह करीब आठ बजे तेज धमाके के साथ ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड की पीएनजी गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. इस दौरान पार्क में टहल रहे लोगों ने आग को देखा तो फायर बिग्रेड और ग्रीन गैस के अधिकारियों को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शी सचिन का कहना है कि हम पार्क में घूम रहे थे, तभी तेज आवाज हुई. पता चला कि गैस की लाइन फट गई है. आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड भी आ गई. ग्रीन गैस की टीम ने मरम्मत भी शुरू कर दी.
ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि कचरे के ढेर में आग लगने से पीएनजी की पाइप लाइन ने आग पकड़ ली थी. सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ हमारी तकनीकी टीम भी पहुंच गई थी. गैस पाइप लाइन की मरम्मत कर दी गई है.