आगरा :जिले में शुक्रवार की दोपहर एसएन अस्पताल के मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से मेडिकल स्टोर में रखीं दवाएं जलकर राख हो गईं. स्टोर पर मौजूद कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आगरा शहर के एमजी रोड स्थित सरोजिनी नायडू अस्पताल के मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगी. एसएन इमरजेंसी प्रांगण में पीताम्बरा फार्मेसी नाम से मेडिकल स्टोर है. शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं. मेडिकल स्टोर में बैठे स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई. एसएन अस्पताल चौकी प्रभारी वेदपाल प्रेमी ने बताया कि जब आग लगी तब वह चौकी में ही मौजूद थे. स्टाफ के चिल्लाने की आवाज आई. तत्काल अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.