उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, कई बीघा करब जलकर राख - fire broken in field

आगरा जिले के थाना मलपुरा के आगरा जगनेर रोड स्थित एक गांव में खेत में आग लग गई. जिसके कारण खेत में रखी कई बीघा करब जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन देरी से पहुंचने के कारण खेत में रखा जानवरों के लिए सारा चारा जलकर खाक हो चुका था.

खेत में लगी आग
खेत में लगी आग

By

Published : Oct 27, 2020, 9:28 AM IST

आगरा: जिले के थाना मलपुरा के आगरा जगनेर रोड स्थित खेड़ा भगोर ब्लॉक अकोला के अंतर्गत खेत में रखे चारे (करब) में आग लग गई. सूचना पर थाना मलपुरा फोर्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ-साथ धूल और पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु तब तक 7 बीघा कि करब जलकर खाक हो गई चुकी थी.

खेत में लगी आग
कई बीघा करब जलकर राख
जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत आगरा जगनेर रोड स्थित खेड़ा भगोर( ब्लॉक अकोला) में खेतों में पशुओं के लिए रखे चारे (करब ) में किन्हीं कारणों से आग लगा दी गई. सूचना पर थाना मलपुरा फोर्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और आग बुझाने में लग गए. ग्रामीणों ने धूल और पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी.

सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक 7 बीघा करब जलकर खाक हो चुकी थी. ग्रामीणों का कहना है कि यहां हजारों बीघा करब किसानों ने पशुओं के चारे के लिए रखी थी. पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

किसान किशन सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग 5 बीघा खेत की करब को पशुओं के चारे के लिए एकत्र करके रख था. किसी शरारती तत्व या बच्चे के द्वारा करब में आग लगा दी गई. अब उनके सामने पशुओं के चारे का संकट पैदा हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होंने पानी और मिट्टी के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परंतु जब तक 7 बीघा की करब जलकर खाक हो चुकी थी. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण मौके पर आ गए. उन्होंने अन्य किसानों की मदद से करब को बचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details