उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News: जूते की फैक्ट्री में लगी आग लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला - आगरा में जूते की फैक्ट्री में आग

आगरा के नगला शंकरलाल में रियासी इलाके में अचानक एक फैक्ट्री में आग लग गई. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. फिलहाल लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 9:04 PM IST

जूते की फैक्ट्री में लगी आग

आगरा: जनपद के जगनेर रोड स्थित थाना मानपुर क्षेत्र के नगला शंकरलाल में रियासी इलाके में फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. कहा जा रहा है कि इस दौरान एक मजदूर घायल हो गया.

पूर्व प्रधान अनिल प्रकाश के मुताबिक, थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा जगनेर रोड स्थित नगला शंकरलाल में दिनेश का मकान बना हुआ है. मकान के अंदर जूते की फैक्ट्री चल रही थी. बताया जाता है कि जूते की फैक्ट्री को कोई रिश्तेदार चला रहा था. गुरुवार को जूते की फैक्ट्री में लगभग एक दर्जन मजदूर जूता बनाने का कार्य कर रहे थे. शाम लगभग 3:00 बजे अचानक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. सुनील नामक कर्मचारी आग से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए आगरा भेज दिया है. आग की लपटों को देख स्थानीय निवासी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी. मामले की जानकारी लगते ही आनन-फानन में पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

वहीं, थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया एक ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. साथ ही हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. इसके अलावा आशंका जताई जा रही है कि जूते की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.


यह भी पढ़ें-RTO Office में खत्म होगी लर्नर डीएल वाली वीआईपी स्लॉट व्यवस्था, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

Last Updated : Mar 2, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details