आगरा: जनपद के जगनेर रोड स्थित थाना मानपुर क्षेत्र के नगला शंकरलाल में रियासी इलाके में फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. कहा जा रहा है कि इस दौरान एक मजदूर घायल हो गया.
पूर्व प्रधान अनिल प्रकाश के मुताबिक, थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा जगनेर रोड स्थित नगला शंकरलाल में दिनेश का मकान बना हुआ है. मकान के अंदर जूते की फैक्ट्री चल रही थी. बताया जाता है कि जूते की फैक्ट्री को कोई रिश्तेदार चला रहा था. गुरुवार को जूते की फैक्ट्री में लगभग एक दर्जन मजदूर जूता बनाने का कार्य कर रहे थे. शाम लगभग 3:00 बजे अचानक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. सुनील नामक कर्मचारी आग से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए आगरा भेज दिया है. आग की लपटों को देख स्थानीय निवासी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी. मामले की जानकारी लगते ही आनन-फानन में पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.