उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, टला बड़ा हादसा - आगरा समाचार

आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में स्थित एक दूध डेयरी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई. गनीमत रही कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

agra news
आगरा में गैस सिलेंडर में लगी आग.

By

Published : Nov 20, 2020, 2:40 PM IST

आगरा: जिले की बरहन थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.

ये है पूरा मामला
थाना बरहन स्थित बरहन आंवलखेड़ा मार्ग पर कन्हैया डेयरी है. डेयरी स्वामी के अनुसार, अज्ञात कारणों से गैस सिलेंडर में आग की लपटें उठने लगी. हालांकि डेयरी संचालक छोटे लाल यादव ने गैस सिलेंडर को सूझबूझ से दुकान के बाहर फेंक दिया, जिससे बरहन आवल खेड़ा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. खैर सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया.

हो सकता था बड़ा हादसा
दुकान में गैस का घरेलू सिलेंडर रखा हुआ था. उस दुकान में रोजमर्रा से संबंधित सामान रखा हुआ था. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में भी आग लग सकती थी, लेकिन दुकानदार ने सूझबूझ से सिलेंडर को दुकान से बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details