केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी. आगराः जिले में रकाबगंज थाना क्षेत्र की फल मंडी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि सब्जी विक्रेता दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मिलकर आग बुझाने में जुटी गई.
जान बचाकर भागे लोग
रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी में मंगलवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी. केमिकल से भरे ड्रम तेज धमाके के साथ फूटने लगे. उनमें से छलका केमिकल बाहर सड़क पर आ गिरा, जिसकी वजह से सड़क पर भी जोरदार आग लग गयी. इस नजारे को देखकर लोग दहशत में आ गए. आस-पास लगने वाला सब्जी और फल का बाजार के लोग जान बचाकर भागने लगे.
सूचना पर कुछ देर बाद ही रकाबगंज थाना पुलिस भी पहुंच गयी. कंट्रोल रूम को सुचना दी गयी. फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. केमिकल फैक्ट्री किसकी है, अभी आधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद केमिकल जूते पर लगने वाला सिलोचन बताया जा रहा है. भीषण आग में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है.
बादल में छाया काला धुंआ
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी विकराल थी कि शहर का आसमान कुछ ही देर में काला दिखाई देने लगा. लोग अपनी-अपनी दुकान और फड़ छोड़कर भागने लगे. खबर लिखे जाने तक भी दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में हैं.
पढ़ेंः सहारनपुर में बिजली का तार गिरने से तीन झोपड़ी में लगी आग, ग्रामीणों ने की आर्थिक मदद की मांग