उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, मचा हड़कंप - थाना बाह

यूपी के आगरा में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

 बाजरे की गट्ठरों में आग लगी.
बाजरे की गट्ठरों में आग लगी.

By

Published : Oct 8, 2020, 9:15 AM IST

आगरा:तहसील बाह क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. थाना जैतपुर के मुकुटपुरा गांव में एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया. परिवार खुले में रहने को मजबूर है. मजदूर परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं थाना बाह क्षेत्र के मिडकौली गांव में किसान की 8 बीघा खेत के 600 बाजरे की करब गट्ठर आग से जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

मजदूर की झोपड़ी में लगी आग

थाना जैतपुर स्थित गांव मुकुट पुर निवासी मजदूर राममूर्ति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. चार माह पूर्व दूसरे गांव से आकर मुकुटपुरा में झोपड़ी डालकर परिवार के साथ अपना नया घरौंदा बनाया था. बुधवार को मजदूर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया. राममूर्ति की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि झोपड़ी में रखे रुपये, अनाज, कपड़े, चारपाई आदि सामान जलकर नष्ट हो गया. परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर हो गये हैं. मजदूर ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.


बाजरे के गट्ठरों में अज्ञात कारणों से लगी आग

थाना बाह क्षेत्र के गांव मिडकोली निवासी किसान रामप्रताप के 8 बीघा बाजरे की खेत में करीब 600 गट्ठरों में अचानक भीषण आग लग गई. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. एकत्रित ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझ सकी. किसान द्वारा कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग के कर्मी गाड़ी लेकर पहुंचे. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details