उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में जूता फैक्ट्री और शराब की दुकान में पूजा के दीपक से लगी आग, लाखों का माल खाक - Fire at shoe factory and liquor shop in Agra

रविवार को आगरा में जूता फैक्ट्री और शराब की दुकान में आग (Fire at shoe factory and liquor shop in Agra) लग गयी. बताया जा रहा है कि कर्मचारी कारखाने में जलता दीया छोड़ कर गये थे. इसकी वजह से आग लग गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat agra news up news deepawali fire news Fire at shoe factory and liquor shop in Agra आगरा में जूता फैक्ट्री और शराब की दुकान में आग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 7:59 AM IST

आगरा: ताजनगरी में हरीपर्वत के वजीरपुरा में रविवार रात जूता कारखाना में आग (Fire at shoe factory and liquor shop in Agra) लग गई. पूजा के बाद कारखाना में जलता दीपक छोड़ने से आग लगी. जिससे दमकल ने दो घंटे में आग पर काबू पाया. इसके साथ ही न्यू आगरा थाना के नगला पदी में आतिशबाजी की चिंगारी से भूसे की टाल में आग लग गई. भूसा राख हो गया. बमुश्किल आग पर काबू पाया. शमशाबाद कस्बा में आग के दीपक से शराब की दुकान में आग लग गई.

बता दें कि, दीपावली पर आगरा में खूब धम धडका हुआ. शहर रोशन के साथ ही रविवार देर रात तक खूब धूम धडका हुआ. करोडों रुपये की आजिशबाजी हुई. शहर में दीपावली पर दो अलग अलग अग्निकांड हुए. गनीमत रही कि, अग्निकाड में कोई जनहानि नहीं हुई है.


वजीरपुरा निवासी मनीष ने बताया कि, घर में मेरा जूता कारखाना और गोदाम है. दीपावली पर रविवार की शाम मैंने गोदाम और कारखाना में पूजा की.पूजा के बाद जलता दीपक जलता हुआ गोदाम में रख दिया. दीपक से जूता की कतरन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गोदाम और कारखापा चपेट में लिया. आग की उंची लपटें उठने लगी. स्थानीय लोग जमा हो गए. सभी आग बुझाने में जुट गए. सूचना पर दमकल मौके पर आ गई. मनीष ने बताया कि, फायर कर्मचारियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. तब तक गोदाम और काराखाना में लाखों रुपये के माल खाक हो गया.


चिंगारी से भूसा की टाल हुई खाक:शहर के न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित नगला पदी में आतिशबाजी की चिंगारी से भूसे की टाल में आग लगी. देखते ही देखते क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया. क्षेत्र में भगदड मच गई. आग की लपटें भी भूसा की टाल से उठने लगी. स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसने आग पर काबू पाया. मगर, भूसे की टाल खाक हो गई.

शराब की मॉर्डन शॉप में लगी आग:आगरा के शमशाबाद कस्बा में शराब की दुकान में भीषण आग लग गई है. दीपावली पर पूजा करने के बाद मॉडल शॉप संचालक दुकान बंद करके चला गया था. आग से काफी नुकसान हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि दुकान रखे दीपक से आग लगी. फिलहाल सूचना पर फायर ब्रिगड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया है.

टेंट वाले के गोदाम में आग लगी: वहीं रविवार देर रात वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के पियरी पर लल्लू जी टेंट वाले के गोदाम में आग लग गयी. इसके मालिक सुबोध अग्रवाल है. गोदाम में लकड़ी का सामान, चारपाई, मेज, पेंट, कपड़े आदि रखे थे. रविवार देर रात आग लगने से सब कुछ जल गया. मौके पर एसीपी दशाश्वमेध और थाना प्रभारी चौक भी पहुंचे. अग्निशमन दल ने मुश्किल से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में पटाखे के विस्फोट से एक बच्चे की मौत, छह घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details