उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता से डीजे बंद कराने पर हुआ विवाद, पीड़ित ने मकान बिकाऊ का लगाया पोस्टर

आगरा के थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बीजेपी की महिला नेता से डीजे बंद कराने को लेकर कहासुनी हो गई. बाद में व्यक्ति ने बीजेपी नेता के भय से अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 11:00 PM IST

आगरा:थाना एत्माद्दौला के नगला फतुरी के रहने वाले सतीश राजा ने डीजे बजाने के विवाद के बाद अपने घर के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया दिया. सतीश राजा ने बताया कि नवरात्रि और दशहरे के मौके पर रात के 1:30 बजे तक भाजपा नेत्री डीजे बजा रही थी. मना करने के बाद उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार किया और उल्टा पुलिस से उसकी ही शिकायत कर दी.

सतीश यादव ने बताया कि भाजपा की जिला इकाई की पदाधिकारी का पड़ोस में मकान है. विजयदशमी के दिन उनके क्षेत्र में भंडारे का आयोजन किया गया था. देर रात तक डीजे बजाया गया. भाजपा नेत्री ने रात के 1:30 बजे तक डीजे बजवाया. उन्होंने भाजपा नेत्री से डीजे बंद कराने को कहा तो उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. सतीश ने बताया उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटे की मृत्यु हो चुकी है और एक बेटी पैरालाइसिस है, जिस वजह से उनका परिवार परेशान रहता है. इसीलिए उन्होंने डीजे को बंद करवाने के लिए कहा था, जिस वजह से विवाद हो गया. इसलिए उन्होंने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए दिए.

एत्माद्दौला एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि दोनों पड़ोसी है. दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कर दिया गया है. साथ ही मकान बिकाऊ के पोस्टर को हटवा दिया गया है. वहीं, भाजपा नेत्री कमलेश शर्मा, मुकुल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:विजयदशमी के दिन गो मांस बेचने पर हिंदूवादियों ने किया हंगामा, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details