उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा और सिराथू में आचार संहिता उल्लंघन में कई के खिलाफ रिपोर्ट - Samajwadi Party news

आगरा के पिनाहट थानाक्षेत्र में पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत 200 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मामला दर्ज किया है. वहीं, सिराथू में आचार संहिता उल्लंघन पर भाजपा जिलाध्यक्ष और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

ईटीवी भारत
पिनाहट पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत 200 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मामला किया दर्ज

By

Published : Jan 27, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:16 PM IST

आगरा/कौशांबी: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में बिना अनुमति के सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी सभा करने एवं आचार संहिता व कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं, सिराथू में आचार संहिता उल्लंघन पर भाजपा जिलाध्यक्ष और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने पडुआपुरा गांव में बिना अनुमति के सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी सभा आयोजित की थी. इसे लेकर सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा एवं सैकड़ों अज्ञात समर्थकों द्वारा चुनावी सभा में आदर्श आचार संहिता की धारा 144 एवं कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. चुनाव आयोग ने चुनाव सभा पर रोक लगा रखी है.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?

सोशल मीडिया पर इसका फोटो वायरल होने पर पुलिस ने तत्काल बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा सहित 200 अज्ञात समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता धारा 144 एवं कोविड नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ेंः सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर

गौरतलब है कि सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा पर पूर्व में थाना बाह, जैतपुर, चित्राहाट में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 4 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पिनाहट पुलिस की ओर से आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर यह पांचवां मुकदमा है.
इस बारे में क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के सपा प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ सभा आयोजित की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल होने पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सिराथू में बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत दो के खिलाफ मुकदमा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी की सिराथू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. यहां प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने बीजेपी जिलाध्यक्ष और दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.भाजपा नेता के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का यह तीसरा मामला दर्ज हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की फोटो लगी चुनाव प्रचार सामग्री बांटते तश्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं, भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी और मंडल अध्यक्ष तिलक तिवारी द्वारा कोखराज थाना से चंद कदमों दूर एक दूध डेरी के पास 50 से 60 लोगों को एकत्रित कर चुनाव प्रचार करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
जांच में पता चला बिना अनुमति के सभा की गई. कोखराज पुलिस ने भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष तिलक तिवारी व एक अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड-19 गाइडलाइंस उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो प्रकाश में आया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

कानपुर देहात में कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन

कानपुर देहात में अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा शुक्ला के कार्यालय उद्घान के दौरान कोविड प्रोटोकाल का जमकर उल्लंघन किया. रनिया अकबरपुर विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. न तो किसी ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस मामले में जिले की एडीएम वीडियो देखने के बाद कार्यवाही की बात कही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details