उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत पर गई युवती के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज - युवती के साथ छेड़छाड़

आगरा के बाह थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

युवती के साथ छेड़छाड़.
युवती के साथ छेड़छाड़.

By

Published : Feb 15, 2021, 6:33 AM IST

आगरा : जिले के थाना बाह क्षेत्र के एक गांव में खेत पर चारा लेने गई युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल जिले के बाह थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को एक युवती खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी. आरोप है कि इस दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती के शोर मचाने पर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों को आता देख आरोपी युवक खेतों में कूदकर फरार हो गया.

इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. जिस पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी है, फिलहाल वह फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details