उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: 16 दिन बाद बस ड्राइवर पर FIR - यमुना एक्सप्रेस सड़क दुर्घटना

यमुना एक्सप्रेस वे हादसे के 16 दिन बाद बस ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई. जिसमें ड्राइवर को लापरवाही बरतने का आरोपी बनाया गया है. जबकि, ड्राइवर की हादसे में मौके पर मौत हो गई थी. हादसे में बस में सवार 29 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 27 लोग घायल हुए थे.

bus accident

By

Published : Jul 26, 2019, 9:00 AM IST

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में 16 दिन बाद रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जिसमें ड्राइवर को लापरवाही बरतने का आरोपी बनाया गया है. जबकि, ड्राइवर की हादसे में मौके पर मौत हो गई थी. इस हादसे में देवदूत की भूमिका निभाने वाले ग्रामीण निहाल सिंह की तहरीर पर एत्मादपुर थाना में FIR लिखी गई है.

यमुना एक्सप्रेस-वे सड़क हादसा.

जानें पूरा मामला-
8 जुलाई को तड़के सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे अनियंत्रित होकर बस 45 फीट नीचे नाले में गिर गई थी. इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 29 लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.


यमुना एक्सप्रेस-वे के पास स्थित चौगान गांव निवासी निहाल सिंह ने अपनी दी गई तहरीर में लिखा कि, सुबह 4 बजे वह घर से शौच के लिए घर से खेत पर आया था, तभी उसने देखा कि तेज धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई. इससे वह दौड़कर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा और देखा कि एक रोडवेज बस झरना नाले में गिरी हुई थी. बस में से लोग जान बचाने के लिए चीख-पुकार मचा रहे थे. निहाल सिंह ने लोगों को बचाना शुरू कर दिया साथ ही परिवार के लोगों और ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details