आगरा: जनपद के आरबीएस डिग्री कॉलेज (RBS Degree College) में गुरुवार को एलएलबी सेकंड ईयर (LLB second year) की परीक्षा हुई थी. इस दौरान एक छात्रा ने पेपर लीक कर दिया, जिसे मौके पर ही सचल दल ने पकड़ा. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा छात्रा के खिलाफ थाना हरीपर्वत में तहरीर दे दी गई है. जबकि कार्यवाहक कुलपति द्वारा जांच समिति गठन किया गया है.
दरअसल, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव ने लॉ की छात्रा को पेपर आउट करते वक्त पकड़े जाने के मामले में थाना हरी पर्वत पुलिस को कॉलेज की तरफ से तहरीर दी है. यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने जांच समिति का भी गठन किया, जिसमें प्रोफेसर यूसी शर्मा, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव, ए आर परीक्षा आदि को शामिल किया गया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओम प्रकाश ने बताया कि कक्ष में जाने से पहले सभी छात्र, छात्राओं की अच्छे से चेकिंग होती है, लेकिन पता नहीं लॉ छात्रा नीतू ने स्मार्टफोन को इस तरीके से छुपाया था कि किसी की नजर भी वहां तक नहीं पड़ी. परीक्षा में बैठने के दौरान पेपर मिलते ही छात्रा ने पेपर का फोटो खींचकर अपने साथी को भेज दिया, जिसे सचल दल ने मौके पर ही पकड़ लिया.