आगरा:ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए बॉलीबुड अभिनेता रजा मुराद ने मित्र के साथ शनिवार को ताजमहल का दीदार किया. करीब एक घंटा उन्होंने ताज के साए में बिताया और शायराना अंदाज में इसकी खूबसूरती को बयां किया. उन्होंने कहा कि ताज महल एक इमारत नहीं, मोहब्बत का जज्बात है.
ताज का दीदार किया रजा मुराद ने
- बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद शनिवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.
- इस दौरान उनके साथ उनके मित्र ने भी ताज महल को देखा.
- रजा मुराद ने करीब एक घंटे तक ताजमहल के साए में बिताया.
- रजा मुराद ने शायराना अंदाज में ताज की खूबसूरती को भी बयां किया.
- अभिनेता रजा मुराद ने डायना बेंच पर बैठ कर फोटो सेशन भी कराया.
- रजा मुराद को ताजमहल में देख पर्यटकों के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.