उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firing In Agra : रंजिश के चलते दो पक्ष में मारपीट और फायरिंग, देखें VIDEO

आगरा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
बमरौली कटारा थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 31, 2023, 5:37 PM IST

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई.

आगराःबमरौली कटारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. गाली-गलौज और मारपीट के साथ ही दोनों पक्षों से फायरिंग भी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मारपीट और फायरिंग में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने पर शिकायत नहीं दी है, लेकिन जिस तरह से गांव में फायरिंग हुई है, उससे स्थानीय निवासी दहशत में है. वहीं, सोशल मीडिया पर मारपीट और असलहा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है.

बमरौली कटारा थाना क्षेत्र के समोगर गांव में शुक्रवार सुबह फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई. डीसीपी ईस्ट जोन सोमेंद्र मीणा ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई. फायरिंग भी हुई है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों पक्ष के खूनी संघर्ष और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट और फायरिंग में एक पक्ष से अंशुल यादव और दूसरे पक्ष से हरि सिंह यादव घायल हैं. दोनों के गोली भी लगी है.

डीसीपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों अभी कोई शिकायत नहीं दी है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कई असलाह भी जब्त किए हैं. यह छानबीन की जा रही है कि फायरिंग लाइसेंसी असलहा या अवैध असलहा से हुई है, जिससे लाइसेंसी असलहा को निरस्त करने की कार्रवाई की जा सके.

पढ़ेंः शोभायात्रा निकालने का विरोध करने पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 2 छात्र गुटों में मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details