आगराःबमरौली कटारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. गाली-गलौज और मारपीट के साथ ही दोनों पक्षों से फायरिंग भी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मारपीट और फायरिंग में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने पर शिकायत नहीं दी है, लेकिन जिस तरह से गांव में फायरिंग हुई है, उससे स्थानीय निवासी दहशत में है. वहीं, सोशल मीडिया पर मारपीट और असलहा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बमरौली कटारा थाना क्षेत्र के समोगर गांव में शुक्रवार सुबह फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई. डीसीपी ईस्ट जोन सोमेंद्र मीणा ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई. फायरिंग भी हुई है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों पक्ष के खूनी संघर्ष और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट और फायरिंग में एक पक्ष से अंशुल यादव और दूसरे पक्ष से हरि सिंह यादव घायल हैं. दोनों के गोली भी लगी है.