आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के कस्बा बाह में दो सगे भाइयों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बीच-बचाव करने आई एक भाई की पत्नी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है.
आगरा: घरेलू विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट - दो सगे भाइयों में मारपीट
यूपी के आगरा जिला में घरेलू विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. इस दौरान बीच-बचाव कराने आई एक भाई की पत्नी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के सदर बाजार मोहल्ला निवासी मनोज कटारा एवं ब्रह्मानंद कटारा दो सगे भाइयों में घरेलू मामले को लेकर आपसी विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि मारपीट और झगड़े में आक्रोशित छोटे भाई ब्रह्मानंद ने बड़े भाई मनोज पर चाकू से हमला बोल दिया तभी बीच-बचाव करने आई मनोज की पत्नी विजयलक्ष्मी के हाथ में चाकू लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया, जहां शिक्षकों द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया, जहां परिजनों द्वारा घायल महिला का इलाज़ कराया जा रहा है.