आगरा: जिले में फेंसिंग को लेकर रविवार को दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को मेडिकल जांच के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र की है.
दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल - आगरा में मारपीट में 6 घायल
आगरा जिले में फेंसिंग को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना क्षेत्र के कबूलपुर निवासी रामप्रकाश अपने खेत में फेंसिंग का काम कर रहा था. बताया जाता है कि पड़ोसी चेतराम निवासी नगला शीशिया ने इसका विरोध किया. उसका कहना था कि तार लगने से खेतों में निकलने में परेशानी होगी. उसने अपने खेतों में तार लगाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इस दौरान चेतराम पक्ष के लोगों ने रामप्रकाश के साथ मारपीट की.
इसके बाद रामप्रकाश घर जाकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. बताया जाता है कि रामप्रकाश के परिजन लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई की. थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.