आगरा:जिले के न्यू थाना स्थित बघेल बस्ती का ऐसा मामला सामने आया है, जहां मकान मालिक और किराएदार में जमकर मारपीट हो गई. वहीं दोनों पक्षों की मारपीट मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी सिटी का कहना है कि, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
आगरा: मकान मालिक-किराएदार के बीच चले-लाठी डंडे, CCTV में कैद हुई घटना - आगरा मकान मालिक और किराएदार मारपीट
यूपी के आगरा में मकान मालिक और किराएदार में जमकर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्ष एक-दूसरे की लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है,
![आगरा: मकान मालिक-किराएदार के बीच चले-लाठी डंडे, CCTV में कैद हुई घटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4434994-thumbnail-3x2-imggg---copy---copy.jpg)
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा
पढ़ें: मोबाइल टूटने पर नौकर ने मासूम को उतारा मौत के घाट
- मामला न्यू थाना स्थित बघेल बस्ती का है.
- किराएदार और मकान मालिक में खूनी संघर्ष हो गया.
- पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि मकान मालिक और किराएदार में विवाद हुआ था. पास के मकान से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है. पूरे मामले में पुलिस को दोनों तरफ से तहरीर भी दी गई है. पुलिस अब स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.