उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भाजपा नेता से विवाद के बाद दारोगा लाइन हाजिर - agra news

उत्तर प्रदेश के आगरा में दारोगा और भाजपा के मण्डल अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रर्दशन किया, जिसके बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया.

दारोगा और भाजपा नेता में विवाद
दारोगा और भाजपा नेता में विवाद

By

Published : Aug 7, 2020, 11:04 AM IST

आगरा:पिनाहट कस्बे में गुरुवार रात भाजपा के मण्डल अध्यक्ष और दारोगा के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर विवाद हो गया. दारोगा पर भाजपा पदाधिकारी को थप्पड़ मारने का आरोप है, जबकि दारोगा अभद्रता का आरोप लगा रहा है. पिनाहट थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. देर रात तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और दारोगा को सस्पेंड करने की मांग की. भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते दारोगा को देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया.

दारोगा और भाजपा नेता में विवाद
दारोगा और स्थानीय भाजपा नेता में विवाद और अभद्रता की खबर पर भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पिनाहट थाने पर पहुंच गए. उन्होंने वहां नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया. साथ ही दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आगरा भाजपा जिलाध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा और अन्य पदाधिकारी भी पिनाहट थाने पर पहुंच गए. इसके बाद सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह के बीच बातचीत हुई, जिसमें तय हुआ कि दारोगा जितेंद्र नैन को लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच की जा रही है. स्थानीय भाजपा नेता निखिल गुप्ता का आरोप है कि दारोगा जितेंद्र नैन ने उनके साथ अभद्रता की और गाल पर चांटा मारा. इसके बाद वह अपने कई समर्थकों के साथ थाना पिनाहट आया और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.दारोगा जितेंद्र नैन का कहना है कि भाजपा पदाधिकारी और उसके साथी खड़े थे. कोई मास्क नहीं लगाए था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. उन्होंने टोका तो उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की. साथ ही धक्का-मुक्की की और वर्दी फाड़ने का प्रयास किया. जब भाजपा पदाधिकारी को थाने पर आने के लिए कहा तो वह अपने साथियों के साथ आ गया और थाने में भी इंस्पेक्टर के सामने भी उसके साथ अभद्रता की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने बताया कि इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की जाएगी किसी भी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस में कुछ खराब मानसिकता के लोग हैं, जो अभी अपनी मानसिकता नहीं बदल रहे हैं. सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल ने बताया कि भाजपा पदाधिकारी और दारोगा के बीच मास्क लगाने को लेकर विवाद हुआ था. दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच कराई जा रही है.

पिनाहट थाने पर पहुंचे भाजपाइयों में अधिकतर ने मास्क नहीं लगाया था. थाने पर भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी. हाल में ही आगरा में जनप्रतिनिधि और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details