आगरा: जिले में किराना व्यवसायी से अज्ञात बदमाशों ने पचास हजार रुपये लूट लिए, जिसमें किराना व्यवसायी का नौकर भी घायल हो गया. पुलिस बदमशों की खोजबीन में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
आगरा में किराना व्यवसायी से पचास हजार की लूट - किराना व्यवसायी से लूट
यूपी के आगरा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी से पचास हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
थाना खंदौली परिसर के सामने दिनेश चंद्र गुप्ता की किराना की दुकान है. दिनेश चंद्र रविवार रात करीब 10:15 बजे दुकान बंद कर वापस अपने घर खंदौली के रामनगर जा रहे थे. व्यवसायी के साथ उसके नौकर बंटू और विष्णु भी थे. उनके एक हाथ में बैग लगा हुआ था, जिसमें पचास हजार रुपये नगद रखे हुए थे. व्यवसायी ने बताया है कि जैसे ही वह रामनगर स्थित अपने घर पहुंचे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आ गए. तीनों बदमाशों ने अचानक उन पर धावा बोल दिया, जिसमें एक बदमाश ने उनसे बैग लूटकर भागने लगा.
दिनेश के नौकर ने किया बदमाशों का विरोध
किराना व्यवसायी दिनेश चंद के साथ चल रहे नौकर विष्णु ने एक बदमाश को पकड़ लिया. विरोध करने पर दूसरे बदमाश ने विष्णु के सिर में डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. उसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित किराना व्यवसायी दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया है कि तीनों मोटर साइकिल सवार बदमाश ट्रैक सूट पहने हुए थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गई है. वहीं थानाध्यक्ष खंदौली अरविंदर निर्वाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.