उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान के खेत में लगी भीषण आग, फसल खाक - आगरा की न्यूज़

आगरा के ब्लॉक प्लांट क्षेत्र के तहत गांव शाहपुर खालसा में अज्ञात कारणों से किसान के खेत में भीषण आग लग गयी. जिससे गेहूं की फसल खाक हो गयी.

किसान के खेत में लगी भीषण आग, फसल खाक
किसान के खेत में लगी भीषण आग, फसल खाक

By

Published : Apr 21, 2021, 4:53 AM IST

आगराः जिले के ब्लॉक प्लांट के इलाके के तहत गांव शाहपुर खालसा में अज्ञात कारणों से किसान के खेत में भीषण आग लग गयी. जिसमें गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल की पाइप लाइन डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काया जा सके.

ये है पूरा मामला

आगरा जिले के ब्लॉक प्लांट क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर खालसा में अज्ञात कारणों से किसान के खेत में भीषण आग लग गई. जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. एकत्रित ग्रामीणों ने ट्यूबवेल की पाइप लाइन डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव शाहपुर खालसा गांव निवासी किसान सतीश सिंह के गेहूं की फसल के खेत में मंगलवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अन्य खेतों की तरफ आग को बढ़ता देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल पास के ही ट्यूबवेल चलाकर पाइप लाइन विछाकर खेत की आग पर पानी डाला. काफी देर बाद एकत्रित ग्रामीणों ने आग पर बमुश्किल काबू पा लिया. किसान की 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान ने शासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details